महाराजगंज: मोहर्रम को लेकर पुलिस द्वारा किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन, जानें इस बार क्या हैं नए निर्देश

डीएन ब्यूरो

यूपी के महाराजगंज में मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में पुलिस ने इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस द्वारा किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
पुलिस द्वारा किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


महाराजगंज: मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सिसवा पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस ने त्यौहार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जिसमें शांति से जुलूस निकालने सहिए अन्य कई निर्देश शामिल है। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मंगलवार को सिसवा पुलिस चौकी परिसर में मोर्हरम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी बैठक का आयोजन चौकी प्रभारी के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें दोनों समुदाय के लोगों से आपसी प्रेम व सद्भाव से धार्मिक परंपराओं को मनाने की अपील की गई। सिसवा चौकी प्रभारी बृजमोहन यादव ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान, कास्टेबल चंदन चौरसिया, विवेक गौड़, धर्मपाल, सभासद जितेन्द्र वर्मा, हासिम अंसारी, सरज पाण्डेय, अश्वनी रौनियार व शिब्बू बनारसी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नगर में निकाला गया जुलूस, ताजियादारों ने दिखाए करतब

आपको बतातें चले की पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया था। तथा पुलिस ने आपसी भाई-चारे को कायम रखते हुए सभी को मिलकर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने भी पुलिस अधिकारियों की बात को ध्यान से सुनते हुए उसपर अमल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें | Kannauj: मोहर्रम जुलूस के दौरान अचानक गिरा छत का छज्जा, मलबे में दबकर किशोर की मौत, 20 घायल










संबंधित समाचार