महराजगंज: किस्त लेकर नहीं बनवाए आवास और शौचालय.. बीडीओ ने जारी किया नोटिस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत व शौचालय के लिए लोगों को पैसा तो ले लिया लेकिन पैसै लेकर के भी आवास व शौचालय का निर्माण नही करवाया। जिसके बाद में बीडीओ ने सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

बीडीओ द्वारा जारी की गई नोटिस
बीडीओ द्वारा जारी की गई नोटिस


महराजगंज: परतावल ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी बीडीओ विवेकानन्द मिश्रा ने शुक्रवार को वर्ष 2016-17 में आवास एवं शौचालय निर्माण के लिए लाभाथियों को 1लाख 10 हजार रूपए सभी को मिला था। उनके आवास व शौचालय का निरीक्षण किया, लेकिन परतावल की 6 ग्राम सभाओं में आज तक आवास व शौचालय का निर्माण नही करवाया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: गैस एजेंसी की मनमानी से उपभोक्ता परेशान 

यह भी पढ़ें | उत्‍तर प्रदेश: दस्‍तावेजों में ODF घोषित होने के बाद स्‍वच्‍छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहे शौचालय

लाभार्थियों को जारी किया गया नोटिस

बीडीओ विवेकानन्द मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किए जाने पर सभी के कार्य अपूर्ण पाये जाने वाले लोगों में लाभार्थी पवित्रा पत्नी रामबलि ग्राम ऊटी पोस्ट मंगलपुर, रंजू पत्नी तिलकधारी ग्राम व पोस्ट परतावल, रूना देवी पत्नी जितेन्द्र ग्राम व पोस्ट नटवा, राधिका पत्नी जितल ग्राम व पोस्ट धनहा नायक, बजरुज्जमा पत्नी ताजुद्दीन ग्राम जद्दूपिपरा, पाना देवी पत्नी मुरारी ग्राम जद्दूपिपरा, बलिकुन्निशा पत्नी रियाजुद्दिन ग्राम महादेव उर्फ़ बलुआभार पोस्ट बड़हरा बरईपार लाभार्थियो को नोटिस दिया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ससुराल वालों ने की बहु को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी से लोगों में दहशत, जिला प्रशासन मौन

साथ ही सभी लोगों को चेतावनी दी गई कि सपथ पत्र के अनुसार एक सप्ताह के अन्दर आवास एवं शौचालय पूण नही होने पर अनुदान राशि एक मुश्त वसूल कर लिया जायेगा एवं कलेक्शन चार्ज भी आरसी के द्वारा भुकतान करवाया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।
 










संबंधित समाचार