महराजगंज: कमिश्नर के दौरे से पहले बड़ा खेल, आने के एक घंटे पहले लाभार्थियों को बांटा जा रहा है शौचालय

डीएन ब्यूरो

फरेन्दा क्षेत्र में कमिश्नर के दौरे को लेकर अलग ही हड़कंप मचा हुआ है। जो काम सालों में नहीं हो पाया वो काम आज एक दिन में पूरा करने की होड़ लगी हुई है। यहां पर कमिश्नर के दौरे से एक घंटे पहले लोगों को शौचालय बांटा जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः फरेन्दा क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरा नगर भारी वैसी में कमिश्नर के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर काम जारी कर दिया गया है। जो काम करने में सालों लग जाते हैं अब उसे एक ही दिन में पूरा करने की कोशिश की जा रही है। यहां पर कमिश्नर के दौरे से एक घंटे पहले लोगों को शौचालय बांटा जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में गिट्टी लदी से भरे ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

यह भी पढ़ें | तहसील दिवस फरेन्दा में पहुँचे कमिश्नर ने दो पर गिराई गाज, लेखपाल को किया सस्पेंड


लोगों का कहना है कि अगर अधिकारियों का दौरा ना होता तो न शौचालय बनता न आवास बनता। कमिश्नर के दौरे को लेकर अधिकारी में हड़कंप मची हुई है। शौचालय बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। लोगों को यह तक मालूम नहीं है कि हमारा शौचालय कौन बनवा रहा है, बिना पैसे मिले ही हमारा शौचालय बनवाया जा रहा है। कई चक्कर काटने के बाद भी अभी तक किसी को शौचालय नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: खेतों में लटके हाई टेंशन तार, जिम्मेदार बेखबर
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मनरेगा मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने लिखित में की शिकायत, मजदूरी देने की लगाई गुहार


आज जैसे ही अधिकारियों को ये सूचना मिली की कमिश्नर का दौरा मथुरा नगर टोला भारी वैसी में है। इसके बाद रात से ही शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया। जो इस शौचालय का इंतजार कई सालों से कर रहे थें, उन्हें आज जाकर ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय दिया जा रहा है। 










संबंधित समाचार