महराजगंजः सदर, फरेंदा, निचलौल में 614 नशेबाजों पर चला पुलिस का डंडा, लगाया जुर्माना

admin

महराजगंज जनपद में "ऑपरेशन कार ओ बार" के तहत सदर में 230, निचलौल में 149, फरेंदा में 235 शराब पीने वाले कुल 614 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

काल्पनिक फोटो
काल्पनिक फोटो


महराजगंज: जनपद के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले शराबियों पर पुलिस का कहर टूटा है। पुलिस द्वारा लगातार चेतावनी के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। इसी क्रम में सदर थाना, फरेंदा व निचलौल थाने की पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले दारूबाजों पर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः फरेंदा पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, भेजा जेल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थानों से गुजरने वाले रास्तों पर शराबियों द्वारा दारू पीकर महिलाओं एवं बच्चियों से अभद्रता के मामले सामने आ रहे थे। इसी के तहत पुलिस ने शराबियों पर अचानक कार्रवाई की। सदर कोतवाली में 41 व 189 अलग-अलग स्थानों पर कुल 230 शराबियों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट धारा 292 की कार्रवाई की गई। फरेंदा थाना क्षेत्र में क्रमशः 30 व 205 अलग-अलग स्थानों पर कुल 235 लोगों पर कार्रवाई हुई। निचलौल थाना क्षेत्र में 75 व 74 अलग-अलग स्थानों पर कुल 149 शराबियों पर उपरोक्त धाराओं में जुर्माना लगाया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में कोविड मानदेय भुगतान के बदले पैसा मांगने की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिये क्या निकला नतीजा

फोन से दें सूचना
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए एक हेल्प लाइन नंबर 9454402465 जारी किया है। उनका कहना है कि यदि किसी को भी नशेबाजों और शराब के ठेकों के बाहर होने वाली गतिविधियों से आपत्ति है, तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 










संबंधित समाचार