महराजगंज: पीआरडी जवानों ने जनपद मुख्यालय पर दिया धरना
महराजगंज में पीआरडी जवानों ने जनपद मुख्यालय पर भत्ता 250 रूपये से 500 करने और नियमित ड्यूटी समेत अन्य मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन दिया। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पीआरडी जवानों की क्या है मांगे..
महराजगंज: पीआरडी जवानों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश की अध्य़क्षता में किया गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: अधिवक्ताओं और सदर तहसीलदार के बीच नोक झोंक, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप.. अध्यक्षता भंग करने की मांग
पीआरडी जवान मे डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए बताया कि प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना होमगार्डस विभाग से पहले हुई थी। लेकिन आज पीआरडी जवानों के साथ में सौतेला व्यवहार हो रहा है। होमगार्डस को नियमित ड्यूटी व दैनिक भत्ता 500 मिल रहा है, जबकि पीआडी जवानों को 250 रुपये भत्ता व अनियमित ड्यूटी मिलती है। जिसके कारण उनका जीविकोपार्जन भी नही हो पा रहा है। पीआरडी जवानों ने बीमा की भी मांग की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अनुदेशकों को नहीं भाया नया शासनादेश, बीएसए दफ्तर का किया घेराव, अधिकारी फरार
पीआरडी जवान ने बताया कि वो अपना समस्याओं को लेकर कई बार लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या की ओर ध्यान देने वाला कोई नही है। धरना प्रदर्शन करने के दौरान काफी पीआरडी जवान मौजूद रहे।