महराजगंज: छात्रसंघ चुनाव में अनियमितताओं का आरोप.. अध्यक्षता भंग करने की मांग

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पीजी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनावों में छात्रों ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है, साथ ही छात्रों ने मांग की है कि अध्यक्ष की अध्यक्षता को भंग किया जाए। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



महराजगंज: पीजी कॉलेज में प्रत्याशी रहे छात्रों ने कॉलेज परिषर में प्राचार्य को ज्ञापन देकर कहा कि छात्र संघ चुनाव में अनियमितता बरती गई है। आरोप लगाया कि चुनाव में लिंग दोह के नियमों का अनदेखा किया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: विजय प्रजापति 32 सालों से बना रहा है अद्भुत अंदाज़ से बच्चों के खाने की मिठाई, खाकर याद आयेंगे.. 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पीआरडी जवानों ने जनपद मुख्यालय पर दिया धरना

रेनू गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जो छात्रसंघ चुनाव हुए है वह अवैध तरीके से हुए है, लीगल यही है कि आप एक समय में एक ही जगह पर पढ़ सकते हैं, यहां के जो अध्यक्ष है, वह दो-दो जगह से एड्मिशन लिए है। उनके जो अनुमोदक और प्रस्तावक है वह भी दो-दो जगह से एड्मिशन लिए हैं, इसलिए उनकी जो अध्यक्षी है वह निरस्त की जाए और जो दूसरे नंबर पर आए हैं उनको अध्यक्ष बनाया जाए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नरायनपुर में बह रही है विकास की गंगा.. लागू की गईं सात परियोजाएं

यह भी पढ़ें | महराजगंज: छात्र संघ चुनाव रद्द होने से छात्रों में भारी आक्रोश, दूसरे दिन दिया धरना

छात्र नेता प्रत्याशी रहे दीपक द्विवेदी ने कहा वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन को भ्रमित कर गलत तरीके से अपना प्रवेश लिया है, इसलिए छात्र संघ अध्यक्ष के पद को भंग किया जाए। मांगे पूरी न होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी।
 










संबंधित समाचार