महराजगंजः नौतनवा में लावारिश मिली भारतीय यूरिया खाद की बोरियां, तस्करों की तलाश जारी
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के हथियाहवा से लोधसी के बीच बागीचे से भारतीय यूरिया खाद की बोरियां पुलिस को लावारिश हालत में मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![नौतनवा थाना](https://static.dynamitenews.com/images/2024/08/17/maharajganj-sacks-of-indian-urea-fertilizer-found-unclaimed-in-nautanwa-search-for-smugglers-continues/66c04ea4e11b6.jpg)
नौतनवा (महराजगंज): भारतीय खाद की तस्करी है कि रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला नौतनवा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 8.40 बजे क्षेत्र के हथियाहवा से लोधसी के बीच बागीचे में छिपाकर रखी गई भारतीय यूरिया खाद की बोरियां पुलिस ने बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, तार गिरने से कई लोग घायल
यह की कार्रवाई
नौतनवा पुलिस ने हथियाहवा से लोधसी के बीच बागीचे में छिपाकर रखी गई कुल 12 भारतीय यूरिया खाद की बोरियों को बरामद कर धारा 113 कस्टम अधिनियम की कार्रवाई कर खाद को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दुर्गापुर चौराहे पर हुई दर्जनों राउंड फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत