महराजगंज: SP प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ पर लोगों को दी ईद मुबारक, कोविड-19 प्रोटोकॉल अपनाने की अपील

डीएन ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज ईद के मौके पर डाइनामाइट न्यूज के जरिये जनपदवासियों को ईद मुबारक का संदेश दिया। इसके साथ ही एसपी ने लोगों ने कोरोना प्रोटाकाल का पालन करने के साथ ही ईद मनाने की भी अपील की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने ईद के खास मौके पर आज डाइनामाइट न्यूज़ के जरिये जनपदवासियों को ईद मुबारक का संदेश दिया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने नूरी मस्जिद पर पहुँचकर सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ही ईद मनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: देखिये पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कोरोना से बचाव के लिये लोगों से की ये बड़ी अपील

एसपी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अवाम और मुल्क के लिये इस समय कोरोना नियमों का पालन करना हर किसी के लिये बेहद जरूरी है। इसलिये उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण रोकने के लिये सोशल डिस्टेंशिंग समेत सभी निययों का पालन करने की अपील की। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता ने पांचवी वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ को दी शुभकामनायें

ईद की नमाज के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने नूरी मस्जिद पहुँचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और सभी लोगों को ईद की बधाई दी। इस मौके पर पुलिस कप्तान कोविड-19 नियमों को फॉलों करके ही ईद मानने की भी सलाह दी। डाइनामाइट न्यूज़ के माध्यम से जिले भर के लोगो को आज ईद की मुबारकबाद भी दिए ।
 










संबंधित समाचार