महराजगंजः सपा ने संविधान और आरक्षण रक्षा की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज के सभागार में संविधान मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने संविधान एवं आरक्षण की रक्षा की लडाई की हुंकार भरी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कार्यक्रम में मंचासीन नेता
कार्यक्रम में मंचासीन नेता


महराजगंजः समाजवादी पार्टी द्वारा बुधवार को जनपद मुख्यालय (Maharajganj District Headquarters) स्थित जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज (Jawaharlal Nehru PG College) के सभागार में संविधान (Constitution) मान स्तंभ स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सपाइयों ने बीजेपी (BJP) द्वारा लगातार किए जा रहे संविधान व आरक्षण (Reservation) के नियमों में बदलाव की तीखी निंदा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से संविधान एवं आरक्षण के रक्षा करने की हुंकार भरी।

बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान ने क्राइम मीटिंग में कसे थानेदारों के पेंच

समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती ने बतौर मुख्य अतिथि एवम उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित किया। 

बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती ने कहा कि बीजेपी उद्योगपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है। समाज के निचले व मध्यमवर्गीय पायदान के व्यक्तियों से इसका कोई सरोकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा संविधान में लगातार अपने हिसाब से बदलाव किए जा रहे हैं। आरक्षण में भी किए जा रहे हस्तक्षेप को अब कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी आरपी सिंह ने दूसरे दिन भी चलाया तबादलों का चाबुक, एक दर्जन से अधिक पुलिस वाले इधर-उधर

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता 

सपा नेता, जो कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला महासचिव शमसुद्दीन अली, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सरावन पटेल, रामचंद्र बौद्ध निर्मेश मंगल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव, राजू दुबे, महात्म यादव, शत्रुधन कन्नौजिया, पारस यादव, प्रणव गौतम, बाबर अहमद, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य कृषभान सिंह, डाक्टर एस एस पटेल, बालगोपाल, जिलाकोषाध्यक्ष अतुल पटेल, जिलासचिव विजय यादव, अमरनाथ यादव, संजय यादव, राकेश सिंह रिंकू, अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष जाफर अली, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त पासवान, युवजन सभा के अध्यक्ष अमरजीत साहनी, विधान सभा अध्यक्ष फरेंदा अरविंद यादव, नौतनवा अध्यक्ष विक्रम यादव, सिसवा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, सदर अध्यक्ष नौसाद आलम, पनियारा अध्यक्ष अर्जुन यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवेंद्र प्रताप शाही उर्फ बब्बू शाही, ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव, धनजय पटेल, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव, रंजीत यादव, रामसुधार यादव, सत्यपाल यादव, शेषमानी, अनूप यादव, इंदु गौतम, ललैटून निशा, सत्यभामा सिंह राधेश्याम भारती, नरेंदर भारती, पूर्व प्रमुख रामनिवास यादव, तय्यब अंसारी, ईष्वर यादव, नदीम खान, प्रवीण सिंह, प्रमोद शर्मा, रामललित मौर्या, कैलाश यादव, बबलू यादव, अनिल यादव, विजय यादव, कैलाश विष्वकर्मा, भीम यादव, राधेश्याम यादव, अमित यादव, लक्की अली, जितेंदर सिंह, गोरख यादव, महेन्द्र यादव, असफाक, संजय निषाद, जावेद अली, विकास यादव, गुड्डू यादव, लालबहादुर यादव, सहित बड़ी संख्या में समाजवादी नेता और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 










संबंधित समाचार