Maharajganj: खेत देखने गया युवक पैर फिसलने से नाले में गिरा, हुई मौत
खेखडा नाले में सोमवार की सुबह खेत देखने गये युवक अचानक पैर फिसलने से नाले में जा गिरा। नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![खेखड़ा नाले में डुबने से युवक की मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2021/07/05/maharajganj-the-young-man-who-went-to-see-the-farm-fell-into-the-drain-due-to-slipping-died/60e2e2174c9bf.jpg)
महराजगंजः कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम मटियारिया स्थित खेखडा नाले में सोमवार की सुबह खेत देखने गए युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महराजगंज में मनरेगा में काम को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार मटियरिया निवासी संतोष यादव का छोटा पुत्र बालकिसन यादव (20) अपने दोस्तों के साथ अपने खेत की तरफ गया था। खेत से सटे खेखडा नाला है जिसमे बरसात के वजह से पानी भरा हुआ था तभी बालकिशन और उसके साथी योगेश शर्मा का पैर फिसलने से नाले में गिर गये। योगेश तैर कर नाले से बाहर आ गया पर संतोष नाले में डूब गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, संचालक और डॉक्टर फरार
![](/images/2021/07/05/maharajganj-youth-dies-due-to-drowning-in-khekhra-drain/JkQGWwVVGi5FjGw8YIqvYlkROPbcz0QEsbWNvRc3.jpg)
लगभग 20 मिनट बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालकिशन को बाहर निकाला गया। परिजनों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघुली ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुची कोठीभार पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवार वालो को सौंप दिया।