Uttar Pradesh: महराजगंज में मनरेगा में काम को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम
उत्तर प्रदेश में महराजगंज के घुघुली थाने के चैनपुर गांव मे मनरेगा का काम कराने को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसकी वजह से घुघुली सुभाष चौक पर लोगों ने चक्का जाम कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः जनपद के घुघुली थाने के चैनपुर गांव में मनरेगा का कार्य कराने को लेकर गांव के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई है। जिसको लेकर घुघुली के सुभाष चौक को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सीओ अजय सिंह चौहान पहुंच कर बड़ी मशक्कत से समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः समीक्षा बैठक में सख्त नजर आये सीडीओ, मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को मिली कड़ी चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार वर्तमान प्रधान मनरेगा के कुछ कार्य कर रहे थे तभी पुराने प्रधान पहुंच कर काम की गुणवत्ता का आरोप लगाते हुए कहा सुनी हुई फिर दोनों के समर्थकों में मार पीट होने लगी, जिससे नाराज लोगों ने घुघुली के सुभाष चौक को जाम कर दिया, बड़ी मशक्कत से खुलवाया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः मनरेगा में धांधली कर मृत महिला के नाम पर निकल रही मजदूरी, पोल खुलने पर डैमेज कंट्रोल में जुटे घोटालेबाज