महराजगंजः निचलौल में दुकान में हुई चोरी का 5 दिन बाद खुलासा, दो हिरासत में
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में दुकान की दीवार तोड़कर कपड़े व नकदी की चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो चोरों को सामान समेत दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): (Maharajganj) थाना क्षेत्र के निवासी अजय कुमार गुप्ता की दुकान (Shop) में चोरों (Thieves) ने 25 अगस्त की रात कपड़े व नकदी की चोरी (Theft) की थी। पुलिस (Police) ने इस मामले में मुकदमा संख्या 431/24 धारा 331 (4), 305, 317 (2), बीएनएस (BNS) का केस पंजीकृत किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम घटना के खुलासे के लिए बनाई गई। गठिम टीम के अथक प्रयास के बाद दो चोर पुलिस के हाथ लगे। कड़ाई से पूछताछ में दोनों चोरों ने सामान भी बरामद कराए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पिस्टल की नोंक पर बैग छीनने वाला जानिये कैसे फंसा शिकंजे में, हथियार बरामद, जानिये पूरा मामला
यह बने अभियुक्त
निचलौल पुलिस ने शुक्रवार को टिकुलहिया पुल के पास चोरी के कपड़े व पांच हजार रूपए के साथ दो चोरों को धर दबोचा। अभियुक्त मुकेश कसौधन (19 वर्ष) पुत्र स्व. सन्नू कसौधन निवासी कोर्ट मोहल्ला वार्ड नंबर सात व दूसरा अभियुक्त सौरभ पासवान (23 वर्ष) पुत्र सुखराज पासवान निवासी कृष्णानगर थाना निचलौल को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भिटौली पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।