महराजगंज: बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी और जेवर लेकर हुए फुर्र
चोरों ने बिल्डिंग मैटेरियल की एक दुकान में सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर लिये। दुकान मालिक ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गेरमा में बीती मंगलवार की रात चोरों ने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर लिये। चोरों ने वहां रखी आलमारी का ताला तोड़ा और नकदी व अन्य सामान लेकर रुपए रफूचक्कर हो गए। ग्राम सभा गेरमा चौराहे पर लगातार इस तरह की यह तीसरी घटना है। बढती चोरी की घटना से यहां के दुकानदारों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चोरी की वारदातों से व्यापारियों में दहशत और आक्रोश, सुनाई आपबीती, टूटे कई दुकानों के ताले
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गेरमा निवासी रवींद्र शर्मा की गेरमा चौराहे पर घर में ही बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। रोज की भांति दुकान स्वामी मंगलवार की रात दुकान का ताला बंदकर घर के परिजनों के साथ सोने चले गए। सुबह जब दुकान स्वमी की आंख खुली तो वह दंग रह गया। रवीन्द्र देखा कि उसके कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ है। और घर के समान बिखरा पड़ा हआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः चोरों ने दी पुलिसिया इकबाल को चुनौती, घुघली में भीषण चोरी, उड़ी व्यापारियों की नींद
बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी में रखी नकदी व जेवर चुराकर रफूचक्कर हो गए। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। प्रभारी एसओ कोठीभार दिनेश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की छानबीन कर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।