महराजगंजः चोरों ने दी पुलिसिया इकबाल को चुनौती, घुघली में भीषण चोरी, उड़ी व्यापारियों की नींद
महराजगंज जनपद के घुघली मेन कस्बे की बर्तन की दुकान में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया। इस चोरी की वारदात ने रात्रिकालीन पुलिस गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): जनपद में एक ही तरीके से दो दुकानों में चोरी की घटनाओं ने पुलिसिया रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खडे कर दिए हैं। इन घटनाओं को लेकर व्यापारियों की रात की नींद उड़ गई है। बागापार में मेडिकल शाप और घुघली में बर्तन की दुकान में हुई चोरी में एक ही तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।
कुछ माह पूर्व निचलौल में टैंपो गैंग जो दिन में रेकी कर रात को सूने घरों को टारगेट करते थे, इसके बाद एक बार फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति प्रकाश में आ रही है।
बर्तन की दुकान में चोरी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीती सोमवार की रात एक बर्तन की दुकान में चोरों ने चोरी को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बता दें कि दुर्गेश पुत्र भास्कर प्रसाद जायसवाल सिसवा बाजार के निवासी हैं।
55 हजार लेकर चंपत
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः दीवाल तोड़ जेवरात समेत लाखों का सामान ले गये चोर
इनकी बर्तन की दुकान घुघली कस्बे में पोस्ट आफिस के बगल में है। दुकान के बगल में ही एक घर खाली पड़ा हुआ है। इसी खाली घर के रास्ते दुकान में उपर के रास्ते चोर दुकान में घुस गए और तिजोरी में रखे 55 हजार लेकर चंपत हो गए।
पुलिस की जांच-पड़ताल
सुबह जब दुर्गेश ने दुकान खोली को बिखरा सामान और खुली तिजोरी देख तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। गौर करने वाली बात तो यह है कि दुकान के ऊपर का गेट क्या खुला था या फिर कमजोर था। आखिर इसकी जानकारी चोरों को कैसे हुई। यह सब सवाल पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।
यही नहीं चोरों ने सीसीटीवी को भी तोड़ दिया। सूत्रों की मानें तो अभी तक घुघली थाना क्षेत्र के गांवों में कुछ चोरियां प्रकाश में आई थी। यह पहली घटना है कि रात में दुस्साहस तरीके से चोरों ने चोरी को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घुघली के गांव में जानिये क्यों फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मेडिकल शाप में चोरी
सदर कोतवाली क्षेत्र के फुर्सतपुर में रविवार की रात एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने टारगेट किया। यहां भी चोरों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी को अंजाम दिया। दुकान मालिक दीपक वर्मा ने बताया कि मुख्य बाजार में उनकी दवा की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंदकर बगल में स्थित अपने घर सोने चले गए थे।
सोमवार को जब दुकान खोली तो देखा सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर में रखे नकद रूपए गायब थे। पुलिस अभी इस घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई कि चोरों ने इसी तरीके को अपनाते हुए घुघली थाना क्षेत्र में बर्तन की दुकान पर चोरी को अंजाम दिया।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष घुघली रामचरन सरोज ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है। चोर का जल्द पता लगा लिया जाएगा।