महराजगंजः धानी बाजार में सरकारी दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला, कई बोरियों पर हाथ साफ
महराजगंज जनपद के धानी बाजार में पुलिस की नाकामी के कारण दूसरी बार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चोरों ने चोरी की। अब यह तीसरी वारदात सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी बाजार (महराजगंज): बृजमनगंज थाना अंतर्गत एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। बता दें कि इससे पूर्व कुछ माह पहले भी चोरों ने किराने की दुकान उसके बाद कास्मेटिक की दुकान को टारगेट बनाया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसका परिणाम रहा कि गुरूवार की रात पुनः कोटे की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। शुक्रवार की सुबह जब कोटेदार राशन बांटने दुकान पर पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा पड़ा है और गेंहू, चावल की बोरियां गायब हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः चोरों ने दी पुलिसिया इकबाल को चुनौती, घुघली में भीषण चोरी, उड़ी व्यापारियों की नींद
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक धानी गांव के निवासी विनय मणि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं। इनके छोटे भाई अमरेश मणि शुक्रवार की सुबह कोटे की दुकान पर केवाईसी करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। 60 बोरी गेंहू और 32 बोरी चावल की बोरियां गायब मिली। उन्होंने फौरन अपने बड़े भाई विनय व धानी चौकी पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घुघली में नये थानेदार को चोरों ने दी सलामी, 15 लाख की चोरी का 5 दिन बाद भी खुलासा नहीं
इससे पूर्व चोरियां
इससे पूर्व एक किराने की दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी की थी। इस मामले का अभी खुलासा नहीं हो सका था कि दूसरी चोरी कास्मेटिक की दुकान में चोरों ने चोरी की। अब तीसरी बार चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गेंहू, चावल पर हाथ साफ किया है।