महराजगंज: नौतनवा में बच्चों के पोषाहार पर आखिर किसने डाला डाका? शिकायत के बाद लीपापोती में जुटी जांच टीम, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के नौतनवा में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कई महीने से पोषाहार नहीं मिला। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की है। जांच टीम के गठन के बाद भी नतीजे अभी सिफर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद के नौतनवा में बच्चों को पोषाहार न मिलने से ग्रामीण गुस्साए हुए हैं। कई महीनों से बच्चों को पोषाहार नहीं मिला। बीते दिनों हुए समाधान दिवस में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को इस समस्या के लिए शिकायत पत्र दिया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे लेकिन अब लोग जांच टीम पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि जो टीम जांच के लिए आई थी, उस टीम के अधिकारियों ने भी ठीक तरह से इस मामले की जांच नहीं की है। ग्रामीणों ने जांच टीम पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

8-10 महीनों से नहीं मिला राशन

यह भी पढ़ें | कई पेटी शराब और पैसे लेकर चोर हुए नौ दो ग्यारह, सवालों के घेरे में नौतनवा पुलिस

यह पूरा मामला नौतनवा तहसील के संपतिया गांव का है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पोषाहार (गेहूं, दलिया, चना, दाल आदि) 8 से 10 महीनों से बांटा नहीं गया।

कुछ ही लोगों को बटता है राशन

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि पोषाहार मागे जाने पर आगनबाड़ी कहती है कि ब्लॉक से नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सिर्फ कुछ ही लोगों को पोषाहार वितरित कर खानापूर्ति कर दी जाती है।

जांच टीप पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार

इतना ही नहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिकायत के बाद गांव में पहुंची जांच टीम भी मामले को लीपापोती करने में लगी हुई है। इस पूरे मामले में ग्रामीणों की मांग है कि इसकी सही तरीके से जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें: सिंदुरिया में कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला

की जाएगी कार्यवाही

इस मामले में सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया है। मुख्य सेविका जांच में गई थी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार