VIDEO: मिलिये UP की इस नन्हीं टिक टॉक स्टार से, देखिये उसका गजब का टैलेंट,जानिये कैसे मिला फिल्मों का ऑफर
प्रतिभा कभी भी उम्र और परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती हैं। इस बात को सच करते दिखाया है निचलौल क्षेत्र की नन्हीं खुशी है। अब तक दर्जनों अवार्ड जीत चुकी खुशी के टैलेंट का हर कोई दिवाना है। खुशी को अब बड़ी ऑफर मिल चुका है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट के जरिये मिलिये इस नन्हीं टिक टॉक स्टार से
महराजगंज: हमारे देश प्रतिभाओं की कोई कमी है। तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करके अपने हुनर और प्रतिभा के बूते पर ऊंची उड़ान भरने और मंजिल पाकर ही दम लेने वालों की तादाद कम नहीं है। ऐसी प्रतिभाओं को मंच देकर समाज और हर तबके के लोग भी उनसे कुछ सीख पाएं, इसी मकसद के लिये डाइनामाइट न्यूज ने खास मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के इस अंक में आज आप मिलेंगे नन्हीं सी उम्र में बड़ी सफलता हासिल करने वाली आठ साल की खुशी से। खुशी कै टैलेंट ऐसा की हर कोई उसका दिवाना बन जाये।
महज4 साल की छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा के बूते पर अपना सफर तय करने वाली खुशी आज जिस मुकाम पर पहुंची है, वहां पहुंचना सबके लिये आसान नहीं होता। लेकिन खुशी का सफर बताता है कि यदि लगन के साथ इरादे मजबूत हों तो, कुछ भी मुमकिन नहीं होता।
महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र में ग्राम सभा की गिरहिया निवासी 8 साल की खुशी अब तक कई मेडल जीत चुकी है। उसे अब बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे है और वह जल्द ही वह इशकी शुरूआत भोजपुरी फिल्म अमानत में अपना टैलेंट दिखाकर करने वाली है। खुशी अब हीरो जय यादव, हीरोइन काजल राघवानी जैसे बड़े स्टारों के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, आम्रपाली दुबे और जय यादव को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा की गिरहिया के एक मध्यम परिवार की खुशी के पिता का नाम नागेंद्र शर्मा है। नागेंद्र के अलावा पूरे क्षेत्र और गांव के लोगों को खुशी पर नाज है। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में यहां के ग्रामीणों का कहना है कि खुशी एक जन्मजात प्रतिभाशाली कलाकार है और उसके अंदर अपार संभावनाएं मौजूद है। गांव वालों को इस बात की बेहद खुशी है कि खुशी के कारण उनके गांव और क्षेत्र का नाम भी रोशन हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में खुशी और उसके घरवाले बताते है कि 4 वर्ष की उम्र से ही खुशी के अंदर कलाकारी का भूत सवार हो गया था। 4 वर्ष से लेकर आज 8 वर्ष होने तक खुशी शर्मा गांव, क्षेत्र, जनपद और मंडल स्तर तक अपनी कलाकारी से लोहा मनवा चुकी है। वह कई मेडल जीत चुकी है।
खुशी शर्मा एक टिक टॉक स्टार भी रह चुकी है। टिक टॉक के माध्यम से भोजपुरी फिल्म निर्माताओं का नजर खुशी शर्मा पर पड़ी। फिल्म में सलेक्शन के लिये खुशदी को इंटरव्यू समेत कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। लेकिन आखिकार अद्भुत टैलेंट के बूते पर खुशी को सलेक्ट कर तत्काल ही अमानत फिल्म का ऑफर दे दिया गया। भोजपुरी फिल्म में ऑफर मिलने से खुशी खुशी से झूम उठी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: उत्तर प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल खोलती ये रिपोर्ट
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में खुशी बताती हैं कि अमानत फिल्म संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही है। वह इसमें मुख्य बाल कलाकार की किरदार में होंगी। वह हीरो जय यादव, हीरोइन काजल राघवानी के साथ नजर खुद को पाकर बेद खुश है।
अमानत एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी पूरी कहानी फिल्म में काम कर रही बच्ची खुशी शर्मा पर आधारित है। खुशी को फिल्म में काम मिलने से क्षेत्र के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उसे आशीर्वाद दे रहे हैं कि वहआसमान की बुलंदियों को छुएं।