महराजगंज: कब सुधरेगा बिजली विभाग, झुलसाती गर्मी के बीच भीषण विद्युत कटौती से लोगों को लग रहा करंट, जनता में हाहाकार

डीएन ब्यूरो

भीषण विद्युत कटौती के कारण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार कर रोस्टर के हिसाब से बिजली देने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी मांग

भीषण विद्युत कटौती (फाइल फोटो)
भीषण विद्युत कटौती (फाइल फोटो)


कोल्हुई (महराजगंज): योगी सरकार के बिजली व्यवस्था में सुधार के सख्त आदेश के वाबजूद भी जनपद में बिजली विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। भीषण विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है। कोल्हुई कस्बे सहित आसपास के गांवों में भीषण बिजली कटौती से आमजन का बुरा हाल हो गया हैय़ लोगों को बमुश्किल 6-7 घंटे ही बिजली मिल रही है,जिससे व्यापरियों,विद्यार्थियों, घर की महिलाओं और बच्चों में भारी रोष है!

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: महराजगंज में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और SDO सहित 5 के खिलाफ लाखों की हेरा-फेरी का मुक़दमा दर्ज

बता दें कि अप्रैल माह के शुरूआत से ही गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गई। इधर बिजली की लुकाछिपी से लोग बेहाल हो गए है। रात्री में बिजली सिर्फ 2-3 घण्टे ही मिल रही है, जिससे घर की महिलाओं और बच्चे गर्मी से तड़प रहे है। भीषण गर्मी और बिजली कटौती के कारण लोगों का रात काटना मुश्किल होता  जा रहा है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बांस-बल्लियों के जरिये बिजलीआपूर्ति का जुगाड़ जीवन पर न पड़ जाए भारी? जनता ने सुनाई परेशानी, देखिये VIDEO

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी भी बिजली नहीं मिल पा रही है कि इनवर्टर और बैट्री चार्ज हो पाए। बिजली न होने के कारण दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। दिन में भी अघोषित बिजली कटौती से जहां व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, वहीं बिजली से चलने वाले उद्योग धंधे पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। 










संबंधित समाचार