महराजगंज: बिना बिजली के ही आया बिल, जनता परेशान, कोई सुनवाई नहीं
सरकार के द्वारा पात्र लोगों को कई योजनाओं में गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली कनेक्शन आदि का लाभ पात्र लोगों को मिला। बता दें कि तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बलहिखोर मे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
महराजगंज: सरकार द्वारा पात्र लोगों को कई योजनाओं में गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली कनेक्शन आदि का लाभ पात्र लोगों को मिला। बता दें कि तहसील निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बलहिखोर मे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़
बलहिखोर में लोगों का कहना है कि गाँव में कई ऐसे लोग हैं जिनको बिजली का बिल अभी तक नही मिला जबकि ग्राम प्रधान के द्वारा विद्युत मीटर, तार, तथा छड़ आदि मिला जो दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्याति योजना के तहत हुआ था।
विद्युतीकरण के लिए सभी सामान मिल गया है लेकिन कई लोगों के नाम से बिजली का बिल आया हुआ है, जिसके सम्बंध में ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था लेकिन उसकी सुनवाई आज तक नही हुई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शहर के बीचो-बीच बन रहे NH को लेकर आदोलन उग्र, बंद कराई दुकानें
बिजलीं विभाग के इस लचीले रवैये से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैला हुआ है।