महराजगंज के CMO का हुआ तबादला, डाइनामाइट न्यूज़ ने पहले ही बता दिया था गिरेगा विकेट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में ख़बर मतलब डाइनामाइट न्यूज़। कुछ दिन पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि जिले के स्वास्थ्य महकमे में एक बड़ा विकेट गिरने जा रहा है और आज इस बात पर मुहर लग गयी। पूरी ख़बर

महराजगंज के CMO का हुआ तबादला
महराजगंज के CMO का हुआ तबादला


महराजगंज: डॉक्टर नीना वर्मा अब महराजगंज जिले की नयी CMO होंगी, इससे पहले ये सिद्दार्थनगर में CMS थीं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में आधा दर्जन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों का तबादला

यह भी पढ़ें | जिले में 11 दरोगाओं के तबादले, महराजगंज नगर चौकी प्रभारी और एसपी के पीआरओ बदले गये

अब तक जिले में तैनात रहे CMO अशोक श्रीवास्तव को JD अयोध्या बनाकर भेजा गया है।










संबंधित समाचार