महाराष्ट्र: विधायक के बेटे समेत 25 जोड़ों ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी की
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अभिमन्यु पवार के बेटे समेत 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लातूर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अभिमन्यु पवार के बेटे समेत 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार औसा से विधायक अभिमन्यु पवार ने बुधवार शाम उटगे मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के बाद गोवा में भी सियासी संकट की अटकलें तेज, कांग्रेस के विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, जानिये ये अपडेट
शिंदे ने गरीब और वंचित लोगों के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए भाजपा विधायक की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य नेताओं को भी इसी तरह की पहल करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज