Maharashtra Budget Session: शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप, दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने सभी विधायकों को पूरे समय उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है।

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू


मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सोमवार से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपने सभी विधायकों को पूरे समय उपस्थित रहने को लेकर व्हिप जारी किया है।

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को घेरने के लिए ऐसा किया गया है।

यह भी पढ़ें | Dahi Handi: मुंबई में दो साल बाद गूंजा ‘गोविंदा आला रे’, जानिये दही हांडी से जुड़ी ये खास बातें

शिंदे और 39 अन्य विधायकों के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पिछले साल जून में गिर गई थी।

निवार्चन आयोग ने हाल ही में ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ शिंदे नेतृत्व वाले गुट को दे दिया।

शिवसेना विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उन्हें निचले सदन में अलग पार्टी होने का दावा करने वाले किसी समूह का आवेदन नहीं मिला।

यह भी पढ़ें | Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में बवाल, शिंदे गुट और विपक्ष नेता के बीच भिड़ंत

नार्वेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में 55 शिवसेना विधायकों और उनके मुख्य सचेतक भरत गोगावाले वाली पार्टी को ही मान्यता प्राप्त है।

नार्वेकर ने विधायक दल के नेता के रूप में शिंदे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

गोगावाले ने रविवार शाम कहा, ‘‘ हमने शिवसेना के सभी विधायकों को बजट सत्र के दौरान पूरे समय उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। ऐसा न करने पर विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’










संबंधित समाचार