Maharashtra Turmoil: जानिये कहां पहुंचा महाराष्ट्र का हाई बोल्टेज सियासी ड्रामा, शिंदे का दावा- मेरे साथ 50 MLA , पढिये ये बड़े अपडेट
महाराष्ट्र में हाई बोल्टेज सियासी ड्रामा जारी है और उद्धव ठाकरे सरकार का संकट गहराता जा रहा है। शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ में हर अपडेट
मुंबई नई/दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट गहराता जा रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे और उनके खेमें के कई नेता जहां सरकार बचाने की जुगत में हर दांव खेल रहे हैं वहीं बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई गई है। इस मांग पर शिंदे ने पलटवार करके कहा कि उनके साथ 50 से अधिक विधायक हैं और उद्धव ठाकरे उनको डराने की कोशिश न करे।
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नोटिस पर प्रतिक्रिया पर कहा कि वह नोटिसों से डरने वाले नहीं हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद अल्पमत में हैं। उद्धव उनको अयोग्य नहीं ठहरा सकते हैं क्योंकि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है और लोकतंत्र में संख्याबल ही जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Turmoil: एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत, पढिये क्या लिखा
Shiv Sena leader Sanjay Raut arrives at YB Chavan Centre, Mumbai to meet NCP chief Sharad Pawar#MaharashtraPoliticalCrisis #Shivsena @rautsanjay61 @PawarSpeaks pic.twitter.com/RwwbMMhbnV
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 24, 2022
इस बीच खबर है कि महाराष्ट्र में सियासी उठापट को शांत कराने और बागी विधायकों को मनाने गए शिवसेना नेता दिलीप लांडे को गुवाहाटी में हिरासत में लिया गया।
माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर आज शिवसेना के 12 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं। बागी विधायकों को नोटिस जारी कर अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। लेकिन शिंदे का दावा है कि उनके पास 50 से अधिक विधायकों का समर्थन है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crises: महारष्ट्र में उद्धव और एकनाथ शिंदे के बीच सियासी जंग पर जानिए सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला
राकपा नेता रामदास आठवले नेकसहा कि महाराष्ट्र में जो भी सियासी संकट चल रहा है उसके लिए संजय राउत और उद्धव ठाकरे खुद जिम्मेदार हैं।