Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों ने बनाया 'शिवसेना बालासाहेब' ग्रुप, राजनीतिक पार्टी में विलय को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

महराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों ने 'शिवसेना बालासाहेब' नाम से नया ग्रुप बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों ने बनाया नया ग्रुप (फाइल फोटो )
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों ने बनाया नया ग्रुप (फाइल फोटो )


मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान जारी है। सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है और पल-पल दावे-प्रतिदावे किये जा रहे हैं। बागी विधायकों के तेवर भी तीखे होते जा रहे हैं। गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों ने 'शिवसेना बालासाहेब' ग्रुप, नाम से नया समूह बना लिया है। हालांकि ग्रुप का औपचारिक ऐलान शाम को किया जायेगा। शिंदे गुट का कहना है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ इस ग्रुप का विलय नहीं करेंगे।

जानकारी के मुताबिक बागियों ने एकनाथ शिंदे के हुई बैठक में अपने गुट का नाम भी तय कर लिया है। शिवसेना- बालासाहेब ठाकरे नाम के इस बागी गुट का आज शाम चार बजे तक औपचारिक ऐलान होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखिये सूची

इस बात को खुद बागी नेता दीपक केसरकर ने भी कुछ निजी चैनलों से बातचीत में कहा है। खबर यह भी है कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह को भी छीनने की तैयारी शिंदे गुट की तरफ से की जा रही है।

इस बीच आज शिवसेना की कार्यकारिणी की भी मुंबई में एक बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे भी पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Turmoil: जानिये कहां पहुंचा महाराष्ट्र का हाई बोल्टेज सियासी ड्रामा, शिंदे का दावा- मेरे साथ 50 MLA , पढिये ये बड़े अपडेट










संबंधित समाचार