Maharashtra Election 2024: अबू आजमी का MVA गठबंधन को अल्टीमेटम, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने शुक्रवार को शरद पवार के साथ मीटिंग करने के बाद 5 सीटों की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अबू आसिम आजमी
अबू आसिम आजमी


मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। वहीं, इससे पहले महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। गठबंधन में शामिल तीन बड़े दलों कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट ने 85-85 सीटें आपस में बांटने का ऐलान तो पहले ही कर दिया है। हालांकि, बाकी बची सीटों के लिए अभी भी जबर्दस्त खींचतान चल रही है।

शरद पवार के साथ की मीटिंग

इस बीच सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) ने शुक्रवार को शरद पवार (Sharad Pawar) के साथ मीटिंग की। पार्टी महाराष्ट्र की पांच सीटों पर अड़ी हुई है। इसे लेकर सपा ने गठबंधन के नेताओं को शनिवार की डेडलाइन भी दी है। 

अबू आजमी ने दिया अल्टीमेटम 

यह भी पढ़ें | Maharashtra Election 2024: NCP अजित पवार गुट ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

अबू आसिम आजमी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि शनिवार दोपहर तक पार्टी की डिमांड पूरी नहीं की गई तो पार्टी की ओर से 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे जाएंगे। ऐसे में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तीन प्रमुख दलों के लिए अबू आसिम आजमी ने अपने बयान से चिंता जरूर बढ़ा दी है। 

महायुति बनाम एमवीए 

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव महायुति बनाम एमवीए (MVA Vs Mahayuti) है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल है। वहीं एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना के उद्धव गुट और एनसीपी के शरद पवार गुट हैं। ऐसे में इन चुनावों को लेकर सियासी हलचल भी काफी तेज है।

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट 

यह भी पढ़ें | Maharashtra Poll: महाविकास अघाड़ी में हुआ सीटों का बंटवारा, कुछ सीटों पर नहीं बन सकी बात

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार