Maharashtra Poll: महाविकास अघाड़ी में हुआ सीटों का बंटवारा, कुछ सीटों पर नहीं बन सकी बात
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 विधानसभा सीटों के महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) गठबंधन में बंटवारा हो गया है। लंबी खींचतान के बाद बुधवार शाम को सभी दलों में सीट शेयरिंग पर सहमित बनी। हालांकि, अभी भी कुछ सीटों पर बात नहीं बन सकी है।
कुल 288 में से केवल 255 सीटों का बंटवारा हो सका। बाकी सीटों पर कल तक अंतिम फैसला हो सकता है।
'85-85 सीटों पर सहमति बनी'
इस बाबत एनसीपी (शरद पवार) के वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई में हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले, शिवसेना नेता संजय राउत और अन्य नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सीट बंटवारे का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Poll: MVA में सीट शेयरिंग पर सहमति! जानिये शिवसेना UBT, Congress और NCP की सीटें
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ऐलान करते हुए कहा, "आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी(शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा।"
Maharashtra Election 2024
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 23, 2024
➡️महाविकास अघाड़ी में हुआ सीटों का बंटवारा
➡️तीनों दलों के बीच 85-85 सीटों पर बनी सहमति
➡️कुछ सीटों पर नहीं बन सकी बात
➡️शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
➡️वर्ली से चुनाव लड़ेंगे आदित्य ठाकरे #Shivsena #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/gN4G3waFik
सरकार बनाने का किया दावा
नाना पटोले ने आगे कहा कि 270 सीटों पर सहमति बन गई है। जबकि बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अपने गठबंधन दलों से बात करेंगे और कल तक उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा, 'हम महा विकास अघाड़ी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।'
यह भी पढ़ें |
NCP शरद पवार गुट ने जारी की चौथी लिस्ट, अनिल देशमुख के बेटे को मिला टिकट
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है। जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए बताया था कि इस बार महाराष्ट्र में 9 करोड़ 63 लाख वोटर्स हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/