Maha Shivratri: पाकिस्तान में भी मनेगी महाशिवरात्रि, भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत के 62 हिंदू तीर्थयात्री
पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू बुधवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लाहौर: पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू बुधवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे।
ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, ‘‘ महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री बुधवार को भारत से लाहौर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान का नया पैंतरा: अटारी बॉर्डर पर रोक दी समझौता एक्सप्रेस, ड्राइवर भेज ले जाएं आगे
यह भी पढें: जानिये कब मनाया जायेगा महाशिवरात्रि? पढ़ें महत्व, पूजन विधि और ये मंत्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि वाघा में धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज के नेतृत्व में आए हिंदुओं का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें |
भारत: Pak-China संयुक्त वक्त्तव्य में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख को किया खारिज
तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को वे कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। वे 12 मार्च को भारत लौटेंगे।