Mahindra XUV 700: जल्द लॉन्च होने वाली है महिंद्रा की एसयूवी महिंद्रा XUV700, पहली बार इस जबरदस्त स्मार्ट फीचर
स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी मचअवेटेड एसयूवी महिंद्रा XUV700 7-सीटर SUV को कुछ ही दिनों में लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में आपको ऐसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं जो आज से पहले शायद किसी गाड़ी में ना मिले हो। जानिए इस गाड़ी की खासियत डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 लॉन्च करेगी। हाली ही में गाड़ी का एक वीडियो नजर आया है। जिसमें स्मार्ट डोर हैंडल नजर आया।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस कार में कंपनी पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स फीचर भी दे रही है। महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Mahindra XUV300: पेट्रोल का ऑटोमेटिक वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी
इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है।
इसके अलावा कंपनी ने एसयूवी का एक अन्य टीज़र जारी किया था। जिससे पता चलता है कि नई महिंद्रा XUV700 में व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट दिया हैं। यदि आप इसको ज्यादा स्पीड पर चलाएंगे तो यह ड्राइवर को पर्सनल सेफ्टी अलर्ट की वार्निंग देगा।
यह भी पढ़ें |
Automobile: महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही है जबरदस्त छूट, यहां जानें क्या है ऑफर