महराजगंज: ग्राम प्रधान के बेतुके बोल- नाली का निर्माण केवल वहीं, जहां मिलेंगे वोट
स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार चाहे लाख दावे क्यों न करती हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। सरकार चाहे जो करे लेकिन कई तरह के लोग इसको पलीता लगाने में जुटे हुए है। महराजगंज में एक प्रधान ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि निर्माण कार्य केवल वहीं होंगे, जहां उनको वोट मिलेंगे..
महराजगंजः शहर हो या गांव, भाजपा नीत सरकार जहां हर तरफ स्वच्छता अभियान चला रही हैं वहीं महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के बेलवा गांव में नाली निर्माण को लेकर राजनीति की बात की जा रही है। यह सुनकर आपको हैरानी होगी कि गांव में कहा जा रहा है कि नाली का निर्माण वहीं होगा जिधर का वोट ग्राम प्रधान को मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तालाबों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बहा स्वच्छता अभियान
इस पर और प्रकाश डालें तो इसका मतलब यह निकलता है कि जिस टोले का वोट नहीं मिलेगा, वहां की सड़कों पर गंदा पानी बहेगा।
वहीं नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मामले में बीडीओ से लेकर ग्राम प्रधान तक को अवगत करवाया है, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे यह साफ तौर पर पता चलता है कि सरकार चाहे स्वच्छता को लेकर चाहे लाख दावे कर ले, धरातल पर तो हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में अनोखी दिवाली..ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी का किया सफाया