Mainpuri Waterlogging: मैनपुरी में बारिश के बाद जलभराव, पुलिस चौंकी में भी भरा पानी

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी में हो रही बारिश से जहां आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ घरों में पानी घुस गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में हो रही बारिश से जहां आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ घरों में पानी घुस गया है।

तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के कर्मचारी भी परेशान नजर आ रहे हैं लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ घरों में पानी घुस गया है तो दूसरी तरफ चौकी में भी पानी भरा नजर आया जिसमें चौकी की सिपाही बाल्टी से पानी निकलते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | मैनपुरी में बड़ा हादसा, बारिश में गिरी दीवार, पांच लोगों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लगातार रविवार की सुबह से मैनपुरी में हो रही बारिश से जहां आम जनमानस परेशान है और कई जगह जलभराव की समस्या को भी देखने को मिली है। इसी के साथ लोगों के घरों में भी पानी भर गया है हालांकि यहां सिर्फ आम जनमानस ही परेशान नहीं है बल्कि पुलिस के कर्मचारी भी लगातार हो रही बारिश से परेशान नजर आ रहे हैं।

बारिश के कारण शहर के कलेक्टरेट कंपाउंड अवाबाग कॉलोनी में जहां एक तरफ लोगों के घरों में पानी घुस गया तो वहीं दूसरी तरफ जेल अधीक्षक के आवास के बाहर भी जलभराव की स्थिति देखने को मिली इतना ही नहीं बारिश के कारण शहर के करहल रोड पुलिस चौकी के अंदर भी पानी भर गया जिससे चौकी के अंदर रह रहे सिपाहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौकी की सिपाही बाल्टी से चौकी के अंदर भरा पानी निकलते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बलिया में बारिश ने खोली डबल इंजन सरकार की पोल, जगह-जगह जलभराव










संबंधित समाचार