सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में एक पुराने जर्जर मकान में छज्जा गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जनपद के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी बारी गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुराने व जर्जर मकान में छज्जा गिर जाने दो बच्चों मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार शाम को कुछ बच्चे एक पुरानी मकान की छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान मकान का छज्जा गिर गया। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक लड़की व एक लड़का शामिल है। हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
घायल बच्चों को शरीर में कई जगह पर गंभीर चोटें आई है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में जारी है।
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर भी घायलों का हालचाल जाना। आलाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का कारण पता किया।
यह भी पढ़ें |
Blast in UP: यूपी के गोंडा में सिलेंडर ब्लास्ट से ढ़हा दो मंजिला मकान, 4 बच्चों समेत 8 की मौत, 7 लोग घायल
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है और दो बच्चों का इलाज अभी भी जारी है। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि घायल बच्चों की स्थिति अभी सामान्य है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सरकारी सहायता के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि घटना का आकलन करवाया जा रहा है और केस में आगे जो भी होगा वो किया जाएगा।
दो बच्चों की मौत से पीड़ित परिवार में कोहरमा मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस प्रशासन की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।