सिद्धार्थनगर: भूमि विवाद को लेकर दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला, चार गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार थाना क्षेत्र में छोटी-मोटी दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिद्धार्थनगर: उसका बाजार थाना क्षेत्र में छोटी सी दुकान का संचालन करने वाले एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने शुक्रवार रात को धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित लहुलुहान हो गया, जिसको इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पीड़ित की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उसका बाजार थाना क्षेत्र के मेहंदिया बुजुर्ग गांव में स्टेट बैंक के पीछे शराब भट्ठी के पास छोटी सी दुकान चलाने वाले सुनील कुमार पर उस समय हमला किया गया, जब वह रात को 10 बजे के आसपास दुकान से घर लौट रहा था। 

यह भी पढ़ें | यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, दबिश देने गयी पुलिस टीम पर जबरदस्त हमला, दरोगा समेत दो घायल, हथियार छीने गये

पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला करके उसे लहुलुहान कर दिया। पीड़ित पत्नी ने गांव के ही कुछ लोगों पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उसके पति पर जानलेवा हमला किया। 

बुरी तरह से घायल व्यक्ति का इलाज के लिये गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेन्दा के बसपा नेता परशुराम निषाद पर जानलेवा हमला

पीड़ित पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार