आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, ड्राइवर को आई झपकी और पलटी बस, तीन की मौत 27 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटने से उसमे सवार तीन यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 27 अन्य घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटने से उसमे सवार तीन यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि 27 अन्य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर माइलस्टोन 51 के निकट एक बस शनिवार भोर असंतुलित होकर एक गड्डे में पलट गयी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: फिरोजाबाद के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, 6 की मौत, 21 घायल

बस में करीब 65 यात्री सवार थे जिनमें 30 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है। सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और थाना पुलिस और‌ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया।

थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि हादसे में गंभीर रुप से घायल एक महिला के अलावा सात साल के बालक और 15 वर्षीय बालिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फ़िरोज़ाबाद में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, कई यात्री घायल

सभी हताहत छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के निवासी हैं जो वैष्णो देवी धाम और वृंदावन के दर्शन करने के बाद शुक्रवार रात‌‌ करीब एक बजे प्रयागराज के लिये रवाना हुये थे। हादसे का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

हादसे में घायल लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में भूषण कुमार साहू निवासी छत्तीसगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमा निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुर निवासी आमा लोरी, परशराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासी रायपुर, कारती ठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग, तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतन लाल मटियारा, लक्ष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी, लक्ष्मी साहू निवासी पतोरा, कामती निवासी गुण्डरदयी, जिवराखन पटेल निवासी आमा लोरी, ललिता निवासी ऊतई, पिंगला निवासी दुर्ग, रूपा साहू निवासी निवासी दुर्ग, धिरोपति निवासी मर्रा थाना उतयी शामिल हैं।










संबंधित समाचार