आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, किनारे खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस; तीन की मौत- 87 घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फिरोजाबाद: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में देर रात बालू से भरे खड़े ट्रक में बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस पीछे से टकरा गई। घटना में बस चालक समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 87 सवारियां घायल हो गईं। घटना होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
फिरोजाबाद: ट्रक और बस की टक्कर में बस चालक की मौत, 25 घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार घटना रात एक बजे हुई। बालू से भरा ट्रक एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा था, इस बीच बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस उससे पीछे से टकरा गई। घटना में 40 वर्षीय बस चालक इरफान निवासी हापुड़ और 45 वर्षीय रामदेव राम नगर बहराइच समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार मौके पर पहुंच गए। बस में 120 सवारियां थीं । घायलों को अस्पतालों में भिजवाया गया बाकी सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थान भिजवा दिया गया। थाना नागला खंगार इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने घटना की वजह चालक को झपकी लगना बताया है।