घर में ऐसे बनाएं चॉकलेट इडली, देखकर बच्चों के चेहरे में आ जाएगी मुस्कान, जानें ये सीक्रेट रेसिपी
बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो आज शाम के स्नैक में चॉकलेट इडली बना सकते हैं। रेसिपी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः बच्चे अक्सर बाहर का खाना खाने की जिद्द करते हैं, जिसे कई मां-बाप पूरा भी कर देते हैं। कभी-कभी बाहर का फूड खाना एक अलग बात है, लेकिन हर रोज बाहर का जंक फूड या कोई भी खाना खाना शरीर के लिए हेल्दी नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अगर आप घर में ही बच्चों की मनपसंद चीज बनाते हैं, तो यह हेल्दी भी होगा और बच्चे नाराज़ भी नहीं होंगे। आज हम आपको चॉकलेट इडली बनाने की रेसिपी बताएंगे, जिसे खाकर बच्चे काफी खुश हो जाएंगे और रोज यह इडली बनाने की मांग करेंगे। आइए फिर बिना देरी करें इसकी रेसिपी जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें |
Tips For Health: गर्मियों में रखना चाहते हैं अपनी सेहत का ध्यान, ये चार टिप्स आएंगे आपके काम
चॉकलेट इडली बनाने की रेसिपी
हम आपको बिस्कुट से बनने वाली चॉकलेट इडली की रेसिपी बताएंगे, जो काफी आसान भी है और इसमें समय भी नहीं लगता है।
1. चॉकलेट इडली बनाने के लिए सबसे पहले कोई भी चॉकलेट बिस्कुट ले लें और उसे मिक्सी में ग्राइंड करके एक बाउल में निकाल लें।
2. इसके बाद इसमें कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और 5-10 मिनट के लिए ढक दें।
यह भी पढ़ें |
Mathura's Peda: घर में इस तरीके से बनाएं मथुरा के फेमस पेड़े, नोट कर लें ये सीक्रेट रेसिपी
3. अब इडली वाले बर्तन में घी लगाएं और उसमें बिस्कुट का पेस्ट डाल डें। इसके बाद उसमें चॉकलेट के क्यूब डिप कर दें और उसे ढक दें
4. 10 मिनट तक इन सबको स्टीम होने दें और उसके बाद एक प्लेट में निकाल कर बच्चों को सर्व करें।