Mamata On Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ ‘‘ राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक’’, ऐसी तबाही कभी नहीं देखी : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी ‘‘राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक’’ है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी ‘‘राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक’’ है।
राज्य में चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक 77 लोगों की जान जा चुकी है। बनर्जी ने कहा कि स्थिति के सामान्य होने में समय लगेगा क्योंकि चक्रवात ने बंगाल में करीब सात से आठ जिलों में तबाही मचाई है।
Cyclone #Amphan has left a trail of devastation beyond our thoughts. While the material damage is substantial, Bengal stands united in this time of crisis. Together we will overcome this because nothing can dampen the spirit and strength of the people of Bengal.
জয় বাংলা।यह भी पढ़ें | PM on Amphan: केन्द्र सरकार देगी पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ की रूपए की मदद
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 21, 2020
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंची ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह किसी राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी तबाही कभी नहीं देखी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा...यह एक भयावह आपदा है। हमारे सभी अधिकारी और मंत्री प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार काम कर रही है। हम लॉकडउन, कोविड-19 और अब आपदा तीन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Amphan Cyclone: अमित शाह ने चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई दौरे के बाद वह प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक भी करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन इलाकों का दौरा किया जाएगा उसका मानचित्र तैयार किया गया है।(भाषा)