अभी-अभी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में चल रहे धरने में एक युवक ने चलायी गोली, पुलिस वालों ने युवक को दबोचा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है। दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



नई दिल्लीः दिल्ली के शाहीन बाग में आज शाम ही एक व्यक्ति ने गोली चलाई है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम कपिल है और वह दल्लूपुरा, दिल्ली का रहना वाला है। उसे सरिता विहार थाने ले जाया गया है। डीसीपी चिन्मय बिस्वल ने बताया, शाहीन बाग में शख्स ने हवाई फायरिंग करके लोगों को डराने की कोशिश की, उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें | Shaheen Bagh: देखिए किस तरह भारी पुलिस बल ने उखाड़े प्रदर्शनकारियों के टेंट

पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। बता दें की नागरिकता संशोधन को लेकर शाहीन बाग में करीब एक महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

यह भी पढ़ें | शाहीन बाग में धारा 144 लागू, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही










संबंधित समाचार