मनीष सिसोदिया ने खाली किया सरकरी बंगला, जानिये नया पता
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपना ठिकाना बदल लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पूर्व सीएम (Former CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी अपना ठिकाना बदल लिया है। अब मनीष सिसोदिया क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के आवास में शिफ्ट होंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के सरकारी घर में शिफ्ट होंगे, जबकि मनीष सिसोदिया हरभजन सिंह के घर में रहेंगे। दोनों ने अपने एक-एक सांसद के घर पर ठिकाना बनाया है और सांसदों से कहा है अपना सामान हटा लो। हरभजन के घर में मनीष सिसोदिया अभी पूजा करवा रहे हैं।
4 अक्टूबर को CM आवास खाली करेंगे केजरीवाल
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी कार्यालय पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया से इस्तीफे की मांग, जमकर नारेबाजी
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नया ठिकाना फाइनल हो गया है। अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार यानी चार अक्टूबर को फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे।
अब कहां रहेंगे AAP संयोजक?
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। वह आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के घर में शिफ्ट होंगे। वह नई दिल्ली से अपनी विधानसभा और दिल्ली में चुनाव का चुनाव प्रचार का काम देखेंगे।
यह भी पढ़ें |
शपथग्रहण के लिए AAP ने VIP लिस्ट की जारी, जानें कौन-कौन रहेंगे शामिल
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं। केजरीवाल के नए ठिकाने से रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होना प्रस्तावित हैं।
इस्तीफे के बाद घर छोड़ने का किया था एलान
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली करने की घोषणा की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं, पार्षदों , विधायकों और सांसदों ने केजरीवाल को अपना घर देने की पेशकश की थी।