सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ की बैठक, सदन में सरकार को घेरने के लिये बनाई ये रणनीति
आज समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक हुई जिसमें कई नई रणनीति बनाई गई। जिसके तहत विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेंगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज समाजवादी पार्टी की विधानमंडल दल की बैठक हुई। पार्टी की इस बैठक में विधान सभा सदस्यों के साथ ही विधान परिषद के सदस्य भी शामिल हुए। बैठक में सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र को लेकर कई नई रणनीति बनाई है।
यह भी पढ़ें |
सपा विधानमंडल दल की बैठक आज, अखिलेश यादव कर सकते हैं नेता प्रतिपक्ष की घोषणा, क्या चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सपा ने रणनीति बनाई कि इस बार सदन में वो भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, बिजली और किसानों सहित कई मुद्दों को लेकर घेरेंगे।
यह भी पढ़ें |
आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात
सपा के प्रदेश कार्यालय में ये बैठक बुलाई गई थी। बता दें कि पहले यह बैठक 21 मई को बुलाई गई थी, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अचानक दिल्ली चले जाने के कारण बैठक स्थगित कर दिया गया।