Sonbhadra: जमीन बनी जानी दुश्मन, हिंसा में महिला समेत कई लोग घायल

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र में जमीन के विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

थाने की फाइल फोटो
थाने की फाइल फोटो


सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार सुबह जमकर मारपीट हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी तक चल गई। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हमले में 3 लोग घायल

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: सोनभद्र के लोग ग्राम प्रधान और अधिकारियों से परेशान क्यों? जानिये ये बड़ा हमला

डूमरहर निवासी मुहम्मद गफ्फार, सहानवाज और सद्दीक शेख के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह इसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। तभी सहनवाज, सद्दीक शेख, उस्मान और अन्य लोगों ने लाठी-डंडों के साथ कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया।

महिला समेत ये 3 लोग हुए घायल

हमले में मुहम्मद गफ्फार (28) पुत्र हनीफ खान, सदिक्कुनिशा (45) पत्नी हनीफ खान और रफीक खान (60) पुत्र खुदा बक्स गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से मुहम्मद गफ्फार और सदिक्कुनिशा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: देर रात हुई अचानक फायरिंग घटना से मचा हड़कंप, तड़ातड़ चली गोलियां

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले को लेकर बभनी थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार