Encounter in Sonbhadra: सोनभद्र एनकाउंटर में इनामी बदमाश को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र जिले में एक इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

पुलिस और बदमाश की मुठभेड़
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा-तकिया मार्ग पर देर रात हुई।

पुलिस टीम पर की फायरिंग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज, चोपन और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: देर रात हुई अचानक फायरिंग घटना से मचा हड़कंप, तड़ातड़ चली गोलियां

 वाराणसी का रहने वाला है बदमाश

पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी पहचान वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी विशाल उर्फ अलगू यादव के रूप में हुई है।

लूट के मामले में था वांछित

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चोरी की सनसनी, चोरों ने उड़ा दिए लाखों रुपये

पुलिस के मुताबिक, विशाल उर्फ अलगू यादव पूर्व में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत इलाके में ट्रक चालक से लूट के मामले में वांछित था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश के पास से अवैध हथियार, नकद और मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार