डीयू के कई शिक्षकों ने कॉलेज पर लगाये ‘व्यापक भ्रष्टाचार’ के आरोप, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ‘कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज’ के कई शिक्षकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कॉलेज में “बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार” का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज


नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ‘कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज’ के कई शिक्षकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर कॉलेज में “बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार” का आरोप लगाया है।

अपने पत्र में, शिक्षकों ने प्रधानाचार्य इंद्रजीत डागर और कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर संगीत रागी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दावा किया कि दोनों “वित्तीय भ्रष्टाचार के कृत्यों को छिपाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं”।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग,जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डागर ने जहां किए गए फोन कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दिया, वहीं रागी ने उनके खिलाफ आरोपों को “निराधार” करार देते हुए कहा कि मामले में अभी जांच चल रही है।

पत्र में, शिक्षकों ने यह भी दावा किया कि रागी ने प्रधानाचार्य डागर के खिलाफ की जा रही जांच को बंद कर दिया है, जिन पर बड़े पैमाने पर पुस्तकालय कोष की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें | Budget 2023 : बजट पेश करने से पहले सीतारमण ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात










संबंधित समाचार