राष्ट्रपति मुर्मू ने जम्मू बस दुर्घटना में तीर्थयात्रियों की मौत पर जताया शोक, जानिये क्या कहा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जम्मू में सड़क हादसे में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जम्मू में सड़क हादसे में तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग,जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ जम्मू में हुई बस दुर्घटना में कई तीर्थयात्रियों की मृत्यु अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में एक बस के पुल से फिसल कर खाई में गिरने से वैष्णो देवी जा रहे 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 57 अन्य लोग घायल हो गए। खाई में गिरने से पहले बस पुल की ‘रेलिंग’ से भी टकरा गई थी। बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, तभी झज्जर कोटली इलाके में यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
Budget 2023 : बजट पेश करने से पहले सीतारमण ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात