बंगाल की कई जानी मानी हस्तियों ने राज्य में ‘ध्रुवीकरण की बढ़ती राजनीति’ पर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन सहित पश्चिम बंगाल की 13 जानी मानी हस्तियों ने राज्य में कुछ समूहों द्वारा की जा रही ‘‘ध्रुवीकरण की राजनीति में वृद्धि’’ पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से आम लोगों के जीवन एवं संपत्तियों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन सहित
फिल्म निर्माता अपर्णा सेन सहित


कोलकाता: फिल्म निर्माता अपर्णा सेन सहित पश्चिम बंगाल की 13 जानी मानी हस्तियों ने राज्य में कुछ समूहों द्वारा की जा रही ‘‘ध्रुवीकरण की राजनीति में वृद्धि’’ पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से आम लोगों के जीवन एवं संपत्तियों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।

इन हस्तियों ने मंगलवार को एक सार्वजनिक बयान जारी कर रामनवमी के बाद से पिछले कुछ दिनों में हावड़ा जिले के शिवपुर और हुगली जिले के रिसड़ा में हुई हिंसा से निपटने में पुलिस की कथित विफलता को लेकर उसकी भी आलोचना कीा।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

बयान में कहा गया, ‘‘हम लोगों का ध्रुवीकरण करने के लिए राज्य में हाल में हुई राजनीतिक गतिविधियों से चिंतित हैं और इस तरह की प्रवृत्ति की कड़ी निंदा करते हैं। हम प्रशासन को लोगों के जीवन और संपत्ति की रक्षा की उसकी जिम्मेदारी याद दिलाना चाहते हैं और पुलिस की निष्क्रियता की कड़ी निंदा करते हैं।’’

बयान में राज्य सरकार से ‘‘ध्रुवीकरण की इस राजनीति को रोकने’’ के लिए उच्चतम स्तर पर प्रशासनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

इस बयान पर जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं, उनमें अपर्णा सेन के अलावा, अभिनेता कौशिक सेन, अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य, रंगमंच कलाकार सुमन मुखोपाध्याय, रंगमंच कलाकार सुजान मुखोपाध्याय, अभिनेता रिद्धि सेन, गायक श्रीकांतो आचार्य, गायक-संगीतकार अनुपम रॉय, गायक-निर्देशक अनिंद्य चट्टोपाध्याय, स्तंभकार-कार्यकर्ता बोलन गंगोपाध्याय शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कौशिक सेन ने  कहा, ‘‘रामनवमी की रैलियां निकालने को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य में जो स्थिति है, उसे लेकर हम बहुत परेशान और व्यथित हैं। कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए इन घटनाओं का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन झड़पों को रोकने के लिए प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए।¬’’










संबंधित समाचार