Martial Arts: नेशनल चैंपियनशिप में यूपी के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने गाड़े सफलता के झंडे
उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी के मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने गाज़ियाबाद में कुनेडो मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप और कानपुर के ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
झांसी: उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी के मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने गाज़ियाबाद में कुनेडो मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप और कानपुर के ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident in UP: झांसी की साड़ी शॉरूम में लगी भीषण आग, बुर्जुग दम्पति की जलकर मौत
गाजियाबाद में जीत कुनेडो मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप की फाइट में झांसी के विद्यार्थियों ने 04 स्वर्ण पदक व 11 रजत पदक प्राप्त किये। वही कानपुर में ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में झांसी ब्लैक ड्रैगन मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पदक 6 रजत पदक हासिल करके फिर से एक बार झांसी का नाम रोशन किया।
यह भी पढ़ें |
आरपीएफ कर्मी ने दिखाई जबरदस्त जाँबाज़ी, अपनी जान पर खेलकर महिला को मौत के मुंह से छीना, देखिये यूपी का यह खास VIDEO
गाजियाबाद में दीपक कुमार वर्मा को रैफरी में गोल्ड मेडल मिला। नेशनल चेम्पियन खिलाडियों में इशांक शर्मा , धैर्य मिश्रा, अथर्व वाजपेई, सूर्यांश सोलंकी, आशी त्रिपाठी, हिमांशी आनंद, ,दिव्या पुरंदरे, प्रियांशी सोलंकी, यश कुमार, रोहित प्रजापति, भरत सूर्यवंशी, पी.केविन ,प्रतीक श्रीवास्तव, विजेता रहे। (वार्ता)