Automobile: मारुति देश में दोगुना करेगी अपने एसयूवी वाहनों की बिक्री, जानिये पूरी योजना और लक्ष्य
देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का इस साल के अंत तक अपनी एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी वेहिकल) बिक्री को दोगुना करने का इरादा है ताकि वह इस खंड में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा बन सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का इस साल के अंत तक अपनी एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी वेहिकल) बिक्री को दोगुना करने का इरादा है ताकि वह इस खंड में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अगुवा बन सके।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी का अब एसयूवी खंड पर खास जोर है। मारुति अब एसयूवी खंड में भी अग्रणी स्थान हासिल करना चाहती है जिसके लिए उसने आक्रामक लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: भारतीय बाजार में छाया देश की कार कंपनी का जलवा, किया इतने करोड़ का कारोबार
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘बीते वित्त वर्ष में हमने 2.02 लाख एसयूवी की बिक्री के साथ करीब 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। चालू वित्त वर्ष में हमारा करीब पांच लाख एसयूवी बेचने का इरादा है।’’
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 19 लाख एसयूवी बिकने की संभावना है। इस तरह मारुति का कुल बाजार के 25 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर कब्जा करने का इरादा है।
यह भी पढ़ें |
मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी का नया वर्जन किया पेश, जानिये इस गाड़ी की कीमत और फीचर्स
घरेलू यात्री वाहन बाजार में एसयूवी सबसे तेजी से बढ़ने वाले खंड के रूप में उभरा है। 2018 में एसयूवी का वाहन बाजार में हिस्सा 24 प्रतिशत था लेकिन 2022 में यह बढ़कर 43 प्रतिशत हो चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मारुति सुजुकी के एसयूवी बेड़े में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के अलावा फ्रॉन्क्स एवं जिम्नी के रूप में नए उत्पाद भी शामिल होने वाले हैं।