Automobile: मारुति की सवारी अब होगी महंगी, इन गाड़ियों की बढ़ी कीमत
भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कई कारों के दामों में बढ़ोतरी कर दिया है। अगर आप भी मारुति की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार प्राइस लिस्ट पर नजर डाल लें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी उत्पादन लागतों में बढ़ोतरी के कारण कुछ गाड़ियों की दामों में बढ़ोतरी कर दिया है। शुक्रवार को कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है। साथ ही कहा की ये कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। जानिए अब आपको कौन सी गाड़ी के लिए कितनी कीमत देनी होगी। कंपनी ने कहा कि सेलेरियो और स्विफ्ट को छोड़कर सभी मॉडलों के दाम बढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी कार
यह भी पढ़ें |
Automobile: भारतीय बाजार में छाया देश की कार कंपनी का जलवा, किया इतने करोड़ का कारोबार
जानकारी के अनुसार अब कंपनी की कारें खरीदने के लिए अधिकतम 22,500 रुपये ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। दिल्ली की एक्स-शोरूम कीमतों के हिसाब से देखें तो मारुति सुजुकी की कारों की कीमत में 1.6 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अब ग्राहकों की जेब पर पहले से ज्यादा बोझ बढ़ेगा।
यह भी पढ़ेंः नई कार खरीदते समय इन चीजों को एक बार जरूर कर लें चेक, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान
यह भी पढ़ें |
Ford Figo Automatic: नई दमदार फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक भारत में हुई लॉन्च, खरीदने से पहले जान ले इस कार की खासियत और कीमत
बता दें कि इससे पहले इस साल 18 जनवरी को, वाहन निर्माता ने इनपुट लागत में बढ़ोतरी का हवाला देकर चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।
इस साल में मारुति सुजुकी गाड़ी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से बताया गया है कि कारों की बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से ही लागू हो जाएगीं।