मऊ: दो दिनों से 6 साल के मासूम बच्चे का शव बरामद, लग रहे कई कयास
मऊ जनपद में दो दिनों से लापता 6 साल के मासूम बच्चे का मंगलवार को शव बरामद किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मऊ: जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता 6 साल के मासूम बच्चे का मंगलवार को शव बरामद किया गया। बच्चे का शव रेल पटरी के किनारे पडा मिला। मृतक बच्चे का सिर कुचला हुआ मिला। बच्चे की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दो दिन पहले ही जीआरपी थाने में पुलिस ने 6 साल के अंश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को बच्चे का शव रेल पटरी के किनारे पडा मिला। मृतक बच्चे के सिर को कुचला गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रयागराज में गंगा में डूबे सात लोगों में से तीन के शव बरामद, जानिये कैसे हुआ हादसा
सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चे की मौत को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
रामपुर में युवक एवं युवती का शव बरामद, प्रेमिका की हत्या कर युवक के आत्महत्या करने का अंदेशा