मऊ: जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडरों को दिलाई शपथ, जानिये आम चुनाव से जुड़ा ये खास अभियान

डीएन ब्यूरो

मऊ में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों में जुट गया है। डीएम प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किन्नर समाज करेंगा जमकर मतदान
किन्नर समाज करेंगा जमकर मतदान


मऊ: उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के किन्नर समाज ने लोकसभा चुनाव में मतदान को सफल बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। घोसी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों में जुट गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी क्रम में लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीएम प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें ट्रांसजेंडर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के साथ ही लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें | Mau News: लोकसभा चुनाव को लेकर मऊ में अनूठी पहल, जानिये किन्नर समाज का ये अभियान

यह भी पढें: लोकसभा चुनाव को लेकर मऊ में अनूठी पहल, जानिये किन्नर समाज का ये अभियान 

यह भी पढ़ें | मऊ में निकाली गई मतदान जागरूकता रैली, DM ने दिखाई हरी झंडी

बैठक में मौैजूद किन्नर समाज के लोगों को सौ प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। जनपद में करीब 2128 किन्नर है और सभी का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो रहा है। 

बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें किन्नर समुदाय से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। 










संबंधित समाचार