बसपा प्रमुख मायावती का करारा वार, कहा- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा हुआ बेनकाब
यूपी चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार चुनाव प्रतार कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिये फतेहपुर और इलाहाबाद में रैलियों को संबोधित किया।
फतेहपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती अपने ही अंदाज में विरोधियों पर हमले कर रही हैं। वे अपनी रैलियों में हमला तो भाजपा और सपा दोनों पर कर रही हैं लेकिन सबसे तीखा वार भाजपा पर कर रही हैं। इससे लगता है आज की तारीख में वे अपना दुश्मन नंबर 1 भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी को मान रही हैं। उनके भाषण की प्रमुख बातें-
- नोटबंदी से दस महीने पहले मोदी ने अपने चहेतों के काले धन ठिकाने लगवाये
- नोटबंदी की मार से आम जनता अब तक उबर नही पायी है
- भाजपा जुमलेबाजी में माहिर
- मोदी बतायें पौने तीन साल में जनता के लिए क्या किया
- भाजपा का चाल, चरित्र औऱ चेहरा जनता जान चुकी है
- यूपी की जनता में केंद्र की गलत नीतियों के कारण आक्रोश है
- उत्तर प्रदेश में हर तरफ असुरक्षा और आतंक का माहौल है
- सपा सरकार में विकास के जो भी थोड़े बहुत काम किये गए हैं उनकी शुरुआत बसपा सरकार में ही कर दी गयी थी
- समाजवादी पार्टी सरकार में काम कम और अपराध ज्यादा बोलता रहा है
- सपा को वोट देने से वो न सिर्फ बेकार होगा बल्कि इसका फायदा बीजेपी को होगा
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: मतदाताओं के पास 'तीसरा नेत्र', वे सब देखते हैं
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें